Mrs. Denu Nishad
Home Bakery Business Owner
Mrs. Denu Nishad ने अपने जीवन में कुछ नया करने की चाह के साथ Care Skill Foundation की Basic Bakery Class जॉइन की। इस training के दौरान उन्होंने baking के basics, hygiene standards और professional तरीके से काम करना सीखा।
Training पूरी होने के बाद उन्होंने अपने घर से ही छोटे स्तर पर bakery orders लेना शुरू किया। धीरे-धीरे उनके बनाए products लोगों को पसंद आने लगे और orders बढ़ते चले गए।
आज Mrs. Denu Nishad अपने skills और मेहनत के दम पर खुद का home bakery business चला रही हैं। वे न सिर्फ आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनी हैं, बल्कि दूसरों के लिए भी प्रेरणा बन चुकी हैं।